EDUCATION

मुंबई का फेमस 'मरीन ड्राइव' कभी अंग्रेजों का फ्लॉप प्रोजेक्ट था !

By  Shubham Kumar

July 4, 2024

असल में मुंबई का मरीन ड्राइव एक प्रोजेक्ट के फेल होने पर मुंबई वासियों को मिला  

 एक प्रोजेक्ट जिसमें नरीमन प्वाइंट को मालाबार हिल से जोड़ना था वो सबसे पहले 1860 में शुरू हुआ था, लेकिन किसी कारण से ये हो नहीं पाया। 

 शुरुआत में इसमें 1500 एकड़ जमीन का इस्तेमाल होना था फिर घटकर ये 440 एकड़ हुआ और इसके बाद मिलिट्री ने 235 एकड़ ले लिए  

 इसके बाद सिर्फ 17 एकड़ जमीन बची जिसे आज 'मरीन ड्राइव' कहा जाता है। 

 शुरुआती दौर में यहां प्रॉपर्टी खरीदने वाला कोई खरीददार नहीं था। असल में यहां पर प्रॉपर्टी का रेट काफी ज्यादा था