AI विन फ्रॉड डिटेक्शन टूल से फर्जी कॉल और मैसेज होंगे बंद

Ritika Jangid

फ्रॉड कॉल और मैसेज से आज के समय में सभी लोग परेशान है। ये कॉल कभी-कभी हमारी पर्सनल डिटेल्स तक ले लेते हैं। कई बार ये सिर्फ स्पैम कॉल होती है, जो आपका समय बर्बाद करती है

कई लोग इनकी कंप्लेन भी करते हैं लेकिन प्रत्येक दिन कोई न कोई व्यक्ति इनका सामना करता ही है। जो काफी परेशान करने वाला हो सकता है

लेकिन फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फ्रॉड डिटेक्शन टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है

यह तकनीक फर्जी कॉल और मैसेज को पहचानने में मदद करेगी और उन्हें ब्लॉक करेगी। भारतीय एयरटेल ने हाल ही में इसकी शुरुआत अपने यूजर्स के लिए की है

एयरटेल ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए भारत का पहला एआई विन फ्रॉड डिटेक्शन टूल लॉन्च किया है। ये टूल स्पैम कॉल और फ्रॉड एसएमएस से निपटने में हेल्प करेगा

इसके अलावा ये तकनीक यूजर्स को फिशिंग अटैक से भी बचाएगी। ये भारत का पहला नेटवर्क-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको कोई ऐप भी डाउनलोड नहीं करना होगा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के डेटा वैज्ञानिक टीम ने ही इस टेक्नोलॉजी को विकसित किया है। यह तकनीक यूजर्स की कॉल फ्रीक्वेंसी, ड्यूरेशन और सेंडर के व्यवहार जैसे पैटर्न का विश्लेषण कर आने वाले कॉल या मैसेज की पहचान करती है

ऐसे में यदि कोई कॉल या मैसेज स्पैम के रूप में पहचाना जाता है, तो उसे ब्लॉक कर यूजर को अलर्ट भी मिलेगा

एआई सिस्टम एक बड़े डेटाबेस का इस्तेमाल करता है जिसमें पहले से पहचाने गए फर्जी नंबर शामिल होते हैं। इन नंबरों से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक किया जा सकता है

फ्रॉड डिटेक्शन टूल्स में लगातार नए अपडेट्स दिए जाते हैं जिससे वे नए प्रकार के फर्जीवाड़ों को पहचान सकें और यूजर्स को सुरक्षित रख सकें

वहीं, यूजर्स से भी फर्जी कॉल्स या मैसेज को रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है ताकि सिस्टम की सुरक्षा और भी बेहतर हो सके

Next Story