UPI PIN बदलने के लिए अपनाएं ये तरीका

Simran Sachdeva

अगर आप अपने UPI PIN बदलना चाहते हैं तो आप इस आसान तरीके से कर सकते हैं

|

Source: Google images

इसके लिए सबसे पहले अपनी UPI की ऐप को ओपन करें 

फिर ऐप के मेन्यू में जाएं और बैंक अकाउंट या UPI Settings का ऑप्शन चुनें

आप जिस बैंक अकाउंट का UPI PIN बदलना चाह रहे हैं उसे सिलेक्ट करें

इसके बाद वहां आपको Change UPI PIN या फिर Reset UPI PIN दिखाई देगा जिसे आप चुनें 

अब आपको अपना पुराना UPI PIN डालना होगा. इसे करने के बाद 4 या 6 अंको का नया पिन डालें

बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. इसे ऐप में डालने के बाद आपका नया UPI PIN सेट हो पाएगा 

अब आप अपने नए PIN का इस्तेमाल करके UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं

पालक के पत्तों के क्या फायदे हैं?

|

Read next

Next Story