काजू कतली बनाने के लिए फॉलो करें ये रेसिपी

Simran Sachdeva

त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है. इस खास मौके पर कई लोग घर पर मिठाई बनाना पसंद करते हैं

|

Source - google images

अगर आप सोच रहे हैं कि क्या मिठाई बनाई जाए तो आप काजू कतली ट्राई कर सकते हैं

इस मिठाई को बनाने के लिए सबसे पहले काजू को ब्लेंडर में बारीक पीस लें

फिर इस काजू के पेस्ट को निकाल लें और इसमें मिल्क पाउडर मिला दें

इसके बाद कढ़ाई में काजू और चीनी डालकर धीमी आंच पर इसे पकने दें

15 मिनट तक पकने के बाद बटर पेपर या फिर घी लगी एक प्लेट लें और काजू को फैलाएं

अब चांदी की परत लगाकर इसे ठंडा होने के लिए रख दें

आपकी काजू की कतली बनकर तैयार हैं, जिसे आप मनपसंद आकार में काटें 

जानें किस महीने में सबसे कम कीमत में मिलता है Iphone

Next Story