Viral

मानसून में फर्नीचर रहेगा सेफ, बस आजमाएं ये Tips

By Ritika

June 29, 2024

गर्मी से राहत के लिए प्रत्येक व्यक्ति बारिश के मौसम का इंतजार करता है, लेकिन जब ये आता है तो अपने साथ एक नहीं बल्कि कई परेशानियां लाता है

Source-Pexels

इन परेशानियों में जलभराव के साथ घर में फर्नीचर खराब होने का खतरा भी रहता है, क्योंकि इस मौसम में लकड़े के फर्नीचर में नमी आ जाती है, इसके अलावा इनमें सड़न और दीमक भी लग सकती है

ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनसे आप अपने घर के फर्नीचर को इस मौसम में सेफ रख सकती है

बरसात के मौसम में फर्नीचर को प्लास्टिक शीट या वाटरफ्रूफ कवर से ढककर रखें, खासकर अगर फर्नीचर खिड़की या बालकनी में रखा तो ध्यान रखना बेहद जरूरी है

फर्नीचर को नमी से बचाने के लिए इसे धूम में जरूर सुखाएं, इससे दीमक लगने की स्थिती नहीं होगी

आप फर्नीचर को इस मौसम में बचाने के लिए उसपर पेंट की सेफ्टी परत भी चढ़ा सकते हैं, दरअसल, फर्नीचर पर पेंट करने से इसपर प्रोटेक्शन लेयर बन जाती है, जिससे ये बारिश में खराब नहीं होता

बरसात के मौसम में फर्नीचर को दीवारों से दूर रखें, क्योंकि इस मौसम में दीवारों में नमी आना आम बात है और यह नमी फर्नीचर के लिए सही नहीं है