Good News! 2025 तक कम दाम में मिलेगा खाने का तेल

Aastha Paswan

भारत सरकार ने नए साल से पहले ही लोगों को तोहफा दिया है.

सरकार ने एक और साल के लिए तेल के आयात शुल्क में कटौती की है.

हालांकि कटौती पहले भी थी, मगर मार्च 2024 में खत्म हो जाने वाली थी.

सरकार ने इस छूट को बढ़ाकर मार्च 2025 तक कर दिया है.

यह छूट क्रूड पाम, - सनफ्लावर, सोया ऑयल पर दी गई है.

रिफाइंड सोया और सनफ्लावर पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाई गई है.

इम्पोर्ट ड्यूटी 17.5 से घटाकर 12.5 फीसदी की गई है.

बता दें कि देश में खपने वाले - तेल का 60% हिस्सा आयात होता है.

Next Story