Social

Hathras Stampede: भगदड़ में खुद को बचाने के लिए Tips

By Ritika

July 04, 2024

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 2 जुलाई को हुए हादसे ने पूरे देश को हैरान कर दिया है, इस घटना में 121 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है, ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार हुई हैं

Source-Google Images

ऐसे में जरूरी है कि अगर आप कहीं जाते हैं और वहां भगदड़ मच जाएं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपनी जान बचा सकते हैं

बता दें कि भगदड़ वह स्थिति है जो तब बनती है जब किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर अचानक घबराई भीड़ उमड़ पड़ती है और लोग एक-दूसरे को कुचलने लगते हैं

भगदड़ की स्थिती में पैनिक होने के बजाए खुद को शांत रखें, इस दौरान हाथों को किसी बॉक्सर की तरह अपने सीने पर रख लें, इससे भीड़ में आप दब तो सकते हैं, लेकिन आपके शरीर पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा

भगदड़ की स्थिती में पूरी कोशिश करें कि आप नीचे न गिरें, क्योंकि ऐसी स्थिती में ज्यादा मौत जमीन पर गिरने की वजह से होती है, इसलिए आसपास मौजूद लोगों को एकजुट करके दीवारनुमा स्थिति बना लें

भगदड़ के दौरान कोशिश करें कि आप किसी मजबूत चीज के सहारे रुक जाएं, भीड़ के साथ निकलने की कोशिश कभी न करें, क्योंकि ऐसे में आप गिर सकते हैं और आपको चोट लग सकती है

अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां कम स्पेस में ज्यादा लोग हो सकते हैं तो सभी बाहर निकलने के रास्तों को देखें, एंट्री, एग्जिट सभी दरवाजों को एक बार चेक करें