Heatwave से बॉडी पर पड़ता है ये असर

By Divya Verma

June 03, 2024

Viral

Source : Google Images

हीटस्ट्रोक तापमान बढ़ने से लू लगने का खतरा बढ़ जाता हैं  हीटस्ट्रोक होने से सर दर्द , स्किन का लाल होना और स्किन का ड्राई हो जाना जैसी दिक्कतें होती हैं

डिहाइड्रेशन गर्मी के बढ़ने पर बॉडी में खून का बहाव तेज हो जाता हैं और काफी पसीने आने लगते है इसकी वजह से शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन होती है 

टैनिंग  धूप में ज्यादा देर रहने से टैनिंग होने का खतरा बढ़ जाता है  

हार्ट अटैक  ज्यादा गर्मी की वजह से दिल को प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती जिससे हार्ट अटैक आने के चांस बढ़ जाते हैं  

सनस्ट्रोक  ऐसी स्तिथि में पसीना नहीं आता और साथ ही धड़कने तेज़ होने लगती है ये काफी घातक होता है