Hindi Longest Word: हिंदी का सबसे लंबा शब्द कौन सा है?

Ritika Jangid

दुनियाभर में कई तरह की भाषाएं बोली जाती है। उनमें अपने वर्ण और शब्दों का भंडार होता है

|

Source-Google Images

वहीं, हमारे भारत देश में ही कई भाषाएं बोली जाती है। जिसमें से 22 भाषाओं को मान्यता मिली हुई है। लेकिन इन सभी भाषाओं में हिंदी हमारी मातृभाषा है

हिंदी हमारी मातृभाषा है और इससे हम सबसे ज्यादा परिचित हैं, ऐसे में हम आपसे एक सवाल पूछते ही कि हिंदी भाषा का सबसे लंबा शब्द कौन सा है? 

क्या आप इसका उत्तर जानते हैं? अगर नहीं तो अब जान लीजिए

हिंदी में समास और संधियों के ज़रिये बड़े से बड़े शब्दों का निर्माण हो सकता है लेकिन जो शब्द निर्मित हो चुके हैं, उनमें से सबसे लंबे शब्द के तौर पर हमें जो मिला

लेकिन जो सबसे लंबा शब्द मिला है, उनमें से सबसे बड़ा शब्द है 'लौहपथगामिनीसूचकदर्शकहरितताम्रलौहपट्टिका'

इस शब्द में कुल 24 अक्षर हैं और 10 मात्राएं और चिह्न हैं। इस शब्द का अर्थ है रेल की पटरियों के किनारों पर लगे हरे रंग के लोहे से बने लिखित निर्देश बोर्ड

बता दें कि इसके अलग-अलग अर्थ इस तरह से हैं – लौह: लोहा, पथ: रास्ता, गामिनी: गमन करने वाली/ चलने वाली, सूचक: सूचना देने वाला, दर्शक: दिखाने वाला/ निर्देश करने वाला 

इसके अलावा हरित: हरा, ताम्र लौह: तांबा मिश्रित लोहा, पट्टिका: लिखने के लिए बनाई गई सीधी पतली ठोस चादर/ तख्ती

इस शब्द के अलावा जो लंबे शब्दों में गिने जाते हैं, वो हैं – किंकर्तव्यविमूढ़, गवेषणोन्मुखात्मक और अन्यमनस्क आदि

Next Story