चक्रवातों को कैसे दिया जाता है नाम ?
Khushi Srivastava
जब भी कोई चक्रवात तुफान आता है तो उसे एक नाम दिया जाता है
चक्रवातों के नाम देने की प्रक्रिया 1953 में अटलांटिक महासागर में शुरू हुई थी
2004 में भारत और उसके पड़ोसी देशों ने चक्रवातों के नामकरण की प्रक्रिया में भाग लेना शुरू किया
सभी देशों ने चक्रवातों के लिए नामों की एक साझा सूची तैयार की है
जब एक नया चक्रवात आता है, तो उसे इस सूची से एक नाम दिया जाता है
नाम ऐसा चुना जाता है जिसे याद रखना आसान हो
आपत्तिजनक या विवादास्पद नाम नहीं रखे जाते
एक बार इस्तेमाल किए गए नाम को दोबारा नहीं चुना जाता
हाल के वर्षों में, सांस्कृतिक महत्व वाले नामों को भी शामिल किया गया है