Viral

कैसे तैयार होता है जगन्नाथ यात्रा का रथ?

By Khushi Srivastava

july 05, 2024

इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा 7 जुलाई से शुरु होगी

Source: Pexels and Google Images

जगन्नाथ यात्रा का रथ अक्षय तृतीया के दिन यानी 10 मई से बनाना शुरु कर दिया गया था

इस रथ का निर्माण 7 समुदाय के लोग मिलकर करते हैं

सबसे पहले आते हैं विश्वकर्मा, ये रथ की लंबाई-चौड़ाई तय करते हैं

दूसरे हैं भोई सेवक जो रथ के लिए इस्तेमाल होने वाली लकड़ी इकट्ठा करते हैं

तीसरे हैं करतिया, ये लोग लकड़ी से ढ़ांचा तैयार करते हैं

चौथे हैं लोहार, ये लोग रथ में लगे लोहे के छल्ले और लोहे से बनी दूसरी चीजों को आकार देते हैं

पांचवे रुपकार होते हैं जो रथ पर सुंदर कला-कृतियां बनाते हैं

छठे हैं दर्जी, ये रथ पर लगने वाले कपड़े से जुड़ा काम करते हैं

सांतवे है चित्रकार, जो रथ को रंगते है ताकि वो सुंदर लगे

सांतवे है चित्रकार, जो रथ को रंगते है ताकि वो सुंदर लगे