Business

बैंक में लेना हो लॉकर तो देने होंगे कितने पैसे?

By Aastha Paswan

June, 3, 2024

Source: Google Images

घर में रखे गहने या दूसरी कीमती चीजें चोरी होने का खतरा रहता है.

ऐसे में कीमती चीजों को सेफ रखने ले लिए बैंक लॉकर चलन में हैं.

पर क्या आप जानते हैं बैंक लॉकर के लिए अच्छी-खासी फीस लगती है?

लॉकर की फीस बैंकों और लॉकर के साइज पर निर्भर करती है

छोटे लॉकर के लिए 1000 रुपये से 3500 रुपये तक फीस लगती है.

मीडियम साइज लॉकर पर ₹2500 से ₹5000 तक की फीस लगती है.

यदि लॉर्ज साइज लॉकर चाहिए तो 5000-10000 रुपये फीस लगेगी.

एक्सट्रा लार्ज लॉकर के लिए 10000 रुपये से अधिक की फीस लगती है

ये रेट बदलते रहते हैं, तो लेने से पहले बैंक जाकर चेक कर लेना बेहतर है.