Room में कहीं Hidden camera तो नहीं, कैसे करें पता?

Simran Sachdeva

शॉपिंग मॉल के ट्रायल रूम या फिर होटल रूम में कई बार हिडने कैमरे लगे होते हैं

ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, इसलिए कमरा बुक करें या फिर चेंजिंग रूम में जाएं तो अलर्ट रहें

आप इन तरीकों से पता लगा सकती हैं कि रूम में हिडेन कैमरा हैं या नहीं 

अपने स्मार्टफोन के कैमरा को ओपन करें और किसी भी ब्लिंक वाली लाइट को देखें

यदि आपको ऐसी लाइट्स दिखती हैं तो हो सकता है वो हिडन कैमरा है

होटल के रूम में इलेक्ट्रिकल एप्लाइंसेज की अच्छी तरह से जांच कर लें

फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर्स को भी चेक कर लें

इसके अलावा, दरवाजे या ड्रावर के हैंडल को चेक करें

Lipstick के shades जो हर किसी को करते हैं सूट

Next Story