रात में बचे बासी चावल से सुबह ऐसे तैयार करें टेस्टी ब्रेकफास्ट

Desk News

रात को डिनर में जब चावल बच जाते हैं तो सुबह उन्हें कोई भी खाना पसंद नहीं करता है 

लेकिन अब आपको बासी चावल को फेंकने के जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि  अब आप बासी चावल से एक ऐसी डिश तैयार कर सकते हैं जो लोग चाट-चाटकर खा जाएंगे

शाम के खाने से बचे एक्स्ट्रा चावल से क्या बनाएं इसे सोच सोच कर अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है 

अब आप शाम के बचे चावल से स्वादिष्ट पुलाव तैयार करके ब्रेकफास्ट में ट्राई कर सकते हैं

बचे चावल से पुलाव तैयार करने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म कर उसमें जीरा, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, टमाटर, नमक, हल्दी , लाल मिर्च , धनिया और गर्म मसाला डालें 

जब अच्छी तरह मसाले भुन जाएं उसके बाद कढ़ाई में बासी चावल ड़ालकर अच्छी तरह चलाएं  इसके बाद ऊपर से स्वादानुसार नमक भी डालें 

अब आपका टेस्टी पुलाव बनकर तैयार है इसे एक बर्तन में ड़ालकर ऊपर से हरे धनिए के साथ गार्निश करें 

अब घर वालों को परोसें और खुद भी आनंद लेकर इस टेस्टी पुलाव का मज़ा लें 

इस आसान और स्वादिष्ट रेसिपी की मदद से आप  रात के बचे बासी चावल को कारगार बना सकते हैं 

Next Story