घर पर ऐसे बनाएं Tasty रवा डोसा

Khushi Srivastava

कुछ लोग खाने के साथ बनाने के भी काफी शौकीन होते हैं

|

Source: Freepik

कुछ लोगों को साउथ इंडियन खाना पसंद होता है

साउथ इंडियन खाना में सबसे पहले आता है डोसा जो कि हर किसी की पसंद होता है

आज हम आसान तरीके से आपको डोसा बनाना बताते हैं

1 कप सूजी, 1-1 चम्मच बेसन और गेंहू का आटे को एक साथ पीस दें

इसमें नमक और एक कप दही लेकर पेस्ट बना लें

10 में तक इसे ढकें फिर तावे पर घी के साथ डोसा का शेप दे लें

डोसा का आलू बनाने के लिए उबले हुए आलू को अच्छे से भून लें

फिर तवे पर बिछे डोसे पर ये आलू लगाए, फोल्ड करें और गर्मागर्म चटनी के साथ खाएं

गीले बालों में भूलकर भी न करें कंधी

Next Story