कैसे रखा गया शिमला का नाम ?

Simran Sachdeva

घूमने के लिए ज्यादातर लोग पहाड़ो का रुख करते हैं

|

Source: Pexels

जिसमें से सबसे ज्यादा शिमला को पसंद किया जाता है और यहां लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर शिमला का नाम कैसे रखा गया

इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को ही है 

दरअसल, शिमला का नाम देवी श्यामला के नाम पर रखा गया है, जो देवी काली की एक रुप हैं

बता दें कि ब्रिटिश काल में इस शहर को सिमला कहा जाता था

ऐसा इसलिए क्योंकि अंग्रेज इ से सही से उच्चारित नहीं कर पाते थे

साल 1980 में हिमाचल सरकार ने इसका नाम बदलकर शिमला रख दिया

एक दिन में UPI से कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं आप?

|

Read next

Next Story