लॉन्च हुई Hyundai की सस्ती SUV, सनरुफ के साथ इन फीचर्स से है लैस
Khushi Srivastava
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने EXTER के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं: S(O) + MT और S+ AMT
इन वेरिएंट्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे लोकप्रिय फीचर्स जोड़े गए हैं
एक्स-शोरूम में S(O) + MT की कीमत 7,86,300 रुपये और S+ AMT की कीमत 8,43,900 रुपये है
नए वेरिएंट्स का लुक और डिज़ाइन पहले के Exter वेरिएंट्स जैसा ही है
MT का मतलब मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT का मतलब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से है
ये नए वेरिएंट्स S(O) MT और S AMT से लगभग 12,000 रुपये महंगे हैं, नए फीचर्स की वजह से कीमत बढ़ी है
दोनों वेरिएंट्स में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 81.8 bhp की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, मैनुअल AC, एलईडी DRLs, रिमोट कंट्रोल सेंट्रल लॉकिंग, 8.0 इंच टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, और सुरक्षा फीचर्स जैसे 6 एयरबैग, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, और ABS शामिल हैं