मीठे की क्रेविंग हो रही है तो तैयार करें Chocolate Mug Cake

Simran Sachdeva

अक्सर लोगों को मीठा खाने की क्रेविंग होती है

|

Source: Google images

यदि आपको भी ऐसी क्रेविंग हो रही है तो आप चॉकलेट मग केक तैयार कर सकते हैं

इसे बनाना बेहद आसान है. आप सबसे पहले एक बड़ा कॉफी मग लें

कॉफी मग में मैदा, पिसी हुई शक्कर, बेकिंग पाउडर और कोको पाउडर डाल कर अच्छे से मिलाएं

फिर इसके बाद मग में 3 टेबलस्पून दूध, 2 टेबलस्पून तेल और एक छोटा चम्मच वनीला एक्स्ट्रेक्ट डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से फेट लें

सभी चीजों का बैटर तैयार करके उस पर चोको चिप्स डाल दें

इसके बाद मग को माइक्रोवेव ओवन के अंदर 2 मिनट बेक होने के लिए रखें 

अब आपका चॉकलेट मग केक बनकर तैयार है. इसे आप बच्चों से लेकर मेहमानों को सर्व कर सकते हैं

चाय के साथ कुछ खाने का है मन, तो झटपट बनाएं Bread Pizza  

|

Read next

Next Story