Phone में नहीं कर पा रहे Call रिसीव तो ऐसे करें फिक्स

Simran Sachdeva

आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है

|

Source: Pexels

कई बार फोन में समस्या हो जाती है, जैसे कि जरूरी कॉल्स को ना ही रिसीव कर पाना औरना कॉल कर पाना 

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आपके फोन में ऐसी परेशानी होने लगे तो आपको क्या करना चाहिए 

यदि आप अपने फोन में कॉल्स रिसीव नहीं कर पा रहे हैं तो फोन में कुछ दिक्कतें हो सकती है 

ऐसे में आप अपने फोन को एक बार रीबूट या रिस्टार्ट करें

अगर फोन रीबूट करने से फोन की समस्या ठीक नहीं होती तो फ्लाइट मोड को ऑन-ऑफ करके देखें

परेशान होने से पहले एक बार अपने फोन के नेटवर्क जरुर चेक करें

बता दें कि इनकमिंग कॉल रिसीव करने और किसी को कॉल करने के लिए फोन का नेटवर्क कवरेज एरिया में होना जरूरी है

Instagram पर कैसे हाइड करें अपना Active status? 

|

Read next

Next Story