मानसून में कर रहे हैं ट्रैवल, तो ऐसे करें अपनी पैकिंग

Simran Sachdeva

कई लोग बारिश में भी घूमने के लिए निकल जाते हैं. मानसून में दक्षिण भारत या महाराष्ट्र के जगहों पर जा सकते हैं

|

Source : Pexels

लेकिन ट्रैवल करने से पहले इस मौसम के हिसाब से पैकिंग करनी चाहिए. कुछ लोग पैकिंग करने में गलती कर जाते हैं 

तो अब आपको बताते हैं कि आपके ट्रैवल बैग में कौन सा जरूरी सामान होना ही चाहिए 

मानसून में ट्रैवल करने जा रहे हैं तो अपने साथ छाता और रेनकोट को बैग में जरुर रखें

सामान को भीगने से बचाने के लिए वाटरप्रूफ बैग में ही पैकिंग करें

बारिश में ट्रैवल करते समय जूतों की जगह चप्पल या स्लीपर साथ रखनी चाहिए

अपने बैग में हेयर ड्रायर जरुर रखें. ताकि ना सिर्फ गीले बालों को जल्दी सुखा सकें बल्कि कपड़ों में आई नमी को भी कम कर सकें

होम्योपैथी दवा लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Next Story