चाय के साथ कुछ खाने का है मन, तो झटपट बनाएं Bread Pizza

Simran Sachdeva

कभी-कभी शाम की चाय के साथ कुछ टेस्टी खाने का मन करता है 

|

Source: Google images

ऐसे में आप फटाफट से ब्रेड पिज्जा बना सकते हैं

|

Source: Pexels

इसे बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस लें और इस पर पिज्जा सॉस फैलाएं

इसके बाद एक मिक्सिंग बाउल में सब्जियां लें. इसमें स्वादानुसार नमक और कालीमिर्च डालकर मिला लें

फिर आप सब्जियों को ब्रेड स्लाइस पर लगाएं और इस पर कददूकस किया हुआ मॉजरेला चीज डाल दें 

अब तैयार ब्रेड स्लाइस पर ओरिगैनो और चिली फलेक्स छिड़क दें

तवा गर्म करें, इस पर बटर फैलाएं, फिर ब्रेड स्लाइस को तवे पर सेट करें

अब धीमी आंच पर 10 से 12 मिनट के लिए ढक्कन लगाकर बेक करें. इसके बाद आपका ब्रेड पिज्जा तैयार हो जाएगा 

Daughters day 2024:  अपनी बेटियों के दें ये शानदार गिफ्ट, देखते ही हो जाएंगी खुश 

|

Read next

Next Story