भूल जाते हैं पानी पीना, ऐसे रखें याद

Khushi Srivastava

बहुत से लोग पानी पीना भूल जाते हैं

|

Source: Pexels

स्वस्थ रहने के लिए रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी है 

ऐसें में इन टिप्स को फॉलो करके बढ़ाए अपना वॉटर इनटेक

पानी की बोतल साथ रखें घर से बाहर निकलते समय पानी की बोतल जरूर साथ रखें

फोन में अलार्म लगाएं पानी पीना याद नहीं रहता तो हैं तो फोन में अलार्म सेट कर लें

इंफ्यूज वॉटर पानी का टेस्ट नहीं अच्छा लगता तो इसमें नींबू, पुदीना या फिर खीरे और तुलसी का मिलाकर पी सकते हैं

आदत डालें रोज सुबह उठकर एक गिलास पानी पीने की आदत बनाएं

पानी से भरपूर चीजें खाएं खीरा, संतरा, तरबूज, स्ट्रॉबेरी आदि खाएं

भारत का सबसे ऊंचा डैम कौन सा है?

Next Story