Vastu

घरों में लगाएं ये तस्वीर, नहीं रुकेगा कोई भी कार्य

By Saumya Singh 

June 28, 2024

Source : Google 

वास्तु के अनुसार घर और दफ्तर में सात घोड़ों की पेंटिंग लगाने से बहुत शुभ माना जाता है

वास्तु के नियमों का पालन करने से जीवन में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है, कार्य में प्रगति होती है

बता दें कि सात घोड़ों की पेंटिंग दक्षिण दिशा मेंं लगाने से लाभ होता है। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से हर कार्य में अच्छी सफलता मिलती है

वास्तु कहता है कि अगर सात घोड़ें की पेटिंग को उत्तर दिशा में लागाया जाय तो यह घर में धन-समृद्धि के आवक का कारण बनती है

वहीं अगर इस पेंटिंग को घर की पूर्व दिशा में लगा दिया जाए तो इससे करियर में उन्नति होती है

ऐसी ही तमाम वास्तु टिप्स से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए फॉलो करें Punjabkesri.com