Vastu

घर में रखना चाहते हैं लाफिंग बुद्धा, तो जान लें ये जरूरी नियम

By Saumya Singh

June 30, 2024

Source : Google

घर में लाफिंग बुद्धा रखना काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन इसे घर में रखने से पहले कुछ नियमों को जरूर जान लें

वास्तु के अनुसार, अगर आप लाफिंग बुद्धा को पूर्व दिशा में रखते हैं तो, वो ऐसी मूर्ति होनी चाहिए जिसमें वह दोनों हाथ उठाकर हंस रहे हों

वास्तु की मानें तो कभी भी लाफिंग बुद्धा को मेन गेट के सामने नहीं रखना चाहिए

लाफिंग बुद्धा को घर की दक्षिण पूर्व दिशा में रखना अच्छा माना जाता है। इस दिशा में रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है 

लाफिंग बुद्धा को कभी भी डायनिंग रूम या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। इससे निगेटिव एनर्जी आती है 

वास्तु शास्त्र की मानें तो लाफिंग बुद्धा की मूर्ति यदि उपहार में मिला है तो, इससे काफी शुभ परिणाम मिलते हैं। इसे खुद के पैसों से खरीदने से बचें