Lifestyle

यदि आपका बच्चा नहीं सुनता बात तो अपनाएं ये तरीका

By Simran Sachdeva

June 28, 2024

आजकल कई पेरेंट्स की शिकायत रहती है कि उनका बच्चा अब उनकी बात नहीं सुनता

Source : Pexels

क्या आपका बच्चा भी ऐसा करता है?  तो आपको अपने परवरिश के तरीके को बदलने की जरुरत है

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आपकी सुनें, तो इन आसान से तरीकों को जरुर ट्राई करें

कई बार ऐसा होता है कि माता-पिता अपने बच्चों से तेज आवाज में बात करते है

लेकिन ऐसा करने से बच्चें खुद को कठोर बनाकर हर समय डांट के लिए मानसिक रूप से तैयार कर लेते हैं

एक गलती होने पर बच्चों को कई दिनों तक ताना मारना गलत बात है. इसलिए ऐसा ना करें

अगर आपका बच्चा किसी काम में बिजी है तो उसे बार-बार डिस्टर्ब ना करें

गलती का बिना कारण पूछे ही बच्चों पर हाथ ना उठाएं. ऐसा करने से वो आपकी बात मानना छोड़ देंगे