इन तरीकों से Dressing Sense को करें इंप्रूव

Simran Sachdeva

आपका ड्रेसिंग सेंस आपकी पर्सनालिटी बनाने में बहुत अहम हिस्सा रखता है. परिस्थिति के हिसाब से आउटफिट को चुनने से बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस दिखाता है

|

Source: Pexels

इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपने ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान दें. ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने ड्रेसिंग सेंस इंप्रूव कर सकते हैं

जब भी कहीं जाए तो हमेशा साफ कपड़े पहनें. इससे आप सामने वाले पर एक अच्छा इंप्रेशन डाल पाते हैं.

ध्यान रहे कि आपके कपड़ों की फिटिंग सही होनी चाहिए. ऐसे कपड़ों को पहनने से बचें जो बहुत ज्याद लूज या टाइट हों

कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखें. ऐसे कपड़े पहनें जो आपकी स्किन टोन को मैच करें. इससे आप कपड़ों के बेहतर कलर को चुन सकेंगे.

इवेंट के हिसाब से कपड़े पहने. अगर आप कामकाज वाली जगह पर हैं तो वहां के ड्रेसिंग कोड के अनुसार कपड़े चुनें.  

अगर आपका आउटफिट ट्रेंड के हिसाब से होगा तो वो आपकी पर्सनालिटी को ज्यादा बेहतर बनाएगा. कोशिश करें कि आप आउट ऑफ ट्रेंड वाले कपड़े न चुनें. 

Read next

Next Story