Travel

मानसून के इस सुहाने मौसम में इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर 

By- Yogita Tyagi 

June 28, 2024

मानसून शुरू हो चुका है इस मौसम को काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है बहुत से लोग ऐसे हैं जो मॉनसून में घूमने का प्लान बनाते हैं

Source: Pexels

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको इस मानसून में जरूर जाना चाहिए

Source: Pexels

यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और ताजगी आपका दिल खुश कर देगी मानसून में ट्रैवल के लिए भारत की ये जगहें बेस्ट हैं 

Source: Pexels

महाबलेश्वर महाराष्ट्र का महाबलेश्वर एक सुंदर हिल स्टेशन है मानसून में यहां की हरियाली और ताजगी देखने लायक होती है 

Source: Pexels

कूर्ग कर्णाटक का कूर्ग मानसून में और भी खूबसूरत हो जाता है कॉफी बागान, जंगल, झरने इस जगह को सुंदर बनाते हैं यहां एबी फॉल्स और मंडलपट्टी व्यू पॉइंट देखें

Source: Pexels

मेघालय चेरापूंजी और मौसिनराम दुनिया के सबसे ज्यादा बारिश वाले स्थानों में गिने जाते हैं मेघालय में स्थित हैं यहां के झरने और गुफाएं देखने लायक हैं

Source: Pexels

मुन्नार केरल का मुन्नार हरे-भरे चाय बागानों, पहाड़ियों और घाटियों के लिए प्रसिद्ध है मानसून में यहां एराविकुलम नेशनल पार्क और अट्टुकल वॉटरफॉल्स देखें

Source: Pexels

ऊटी ऊटी दक्षिण भारत का एक प्रमुख हिल स्टेशन है मानसून में यहां का मौसम बहुत सुहाना हो जाता है और चारों ओर हरियाली फैल जाती है

Source: Pexels