इन 4 तरीकों से अपने SKINCARE ROUTINE में शामिल करें ALOEVERA

Viral Desk

ये बात तो हम जानते है कि एलोवेरा एक मेडिसिनल प्लांट है जिसका इस्तेमाल औषधि बनाने में किया जाता है 

लेकिन इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से आप भी पा सकते है बेदाग स्किन 

स्क्रब इसे बनाने के लिए एक चम्मच में चीनी ले, उसे एलोवेरा जैल के साथ मिक्स करे और स्किन पर हल्के हाथों से मसाज करें, जिससे डेड स्किन सेल्स साफ हो जाएंगे 

टोनर एलोवेरा का इस्तेमाल टोनर के रूप में भी हो सकता है जिसके लिए आप इसके जैल को अपने स्किन पर लगाएं। जिससे त्वचा का PH लेवल बैलेंस रहेगा

मॉइस्चराइज़र एलोवेरा जैल से अच्छा और कोई  प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र शायद ही कोई हो। सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है