क्या MLA, MP नहीं देते हैं इनकम टैक्स?   जानें भारत में किन-किन लोगों को नहीं देना होता टैक्स

 By Shubham Kumar

 political

2024 June 26

 सांसद भी टैक्स देते हैं किन्तु यह आम लोगों द्वारा दिए जाने वाले टैक्स से अलग है

  चूँकि वे किसी के कर्मचारी नहीं होते है और उन्हें सीधे जनता द्वारा चुना जाता है

 इसलिए उनके द्वारा दिए जाने वाले टैक्स को  'इनकम फ्रॉम अदर सोर्स' में गिना जाता है  

 उन्हें अपनी कमाई का पूरा हिस्सा नहीं टैक्स के रूप में नहीं देना

 सांसदों को जो सैलरी मिलती है, सिर्फ उसी पर टैक्स देना होता है जबकि जो भत्ते होते हैं, उन्हें इनकम टैक्स में छूट होती है  

 किसी को मिलती है छूट?

  भारत में सिर्फ सिक्किम ऐसी जगह है, जहां के लोगों को अपनी कमाई पर इनकम टैक्स नहीं देना होता