शराब को आदत बनने में लगता है इतना समय

Khushi Srivastava

शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है

|

Source: Pexels

बावजूद इसके दुनियाभर में करोड़ो लोग शराब पीते हैं

सिर्फ एक या दो बार शराब पीने से इसकी लत नहीं लगती

अगर रोजाना शराब पीने लगे तो कुछ ही दिनों में इसकी आदत लग जाती है

फिर जब शराब नहीं मिलती तो बेचैनी होने लगती है

आदत लगने के बाद शराब न मिलने पर सिर भारी होने लगता है

क्रेविंग इतनी ज्यादा होती है कि शराब नहीं मिलने पर व्यक्ति पागल सा होने लगता है

बिना लड़ाई या बहस के Break Up कैसै करें?

Next Story