Karwa Chauth Makeover: करवा चौथ पर ऐसे हों तैयार, पार्टनर के दिल में उतर जाएगा आपका ये अंदाज

Priya Mishra

शादीशुदा महिलाओं के लिए करवाचौथ काफी मायने रखता है

पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखना, शाम को पूजा के समय सजने-संवरने की परंपरा सदियों से प्रचलित है

महिलाएं सबसे अलग और सुंदर दिखने की चाह में तैयार होने के लिए कई ट्रेंड्स फोलो करती हैं चाहे वो ट्रेडिशनल हो या लेटेस्ट फ्यूजन स्टाइल

महिलाएं पार्लर में तैयार होने के बजाय घर पर ही कुछ बातों को ध्यान में रखकर आसानी से तैयार हो सकती हैं

आकर्षक दिखने के लिए सबसे जरूरी है स्किनकेयर करना

अच्छी तरह ड्रेसअप और तैयार होने के बावजूद अच्छा लुक या निखार नहीं आ पाता है जब तक आप स्किनकेयर नहीं करते

इसके लिए महिलाओं को लिक्विड डाइट ज्यादा से ज्यादा लेनी चाहिए ताकि स्किन हाइड्रेटिड रहे

करवाचौथ पर आकर्षक दिखने के लिए साड़ी, अनारकली सूट या पेरलल सूट जैसी आकर्षक ड्रेस तो मायने रखती ही है

आप अपनी पसंद के हिसाब से डिजाइनर सूट या अनारकली सूट भी पहन सकती हैं

अपने आउटफिट के साथ अगर आप ट्रेडिशनल स्टाइल ज्वैलरी और टीका कैरी करती हैं तो यह बहुत फैशनेबल और ट्रेंडी लुक होगा

आकर्षक दिखने के लिए आपको आई-मेकअप पर ध्यान दें, जितनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाएंगी चेहरा खूबसूरत लगेगा

करवाचौथ पर मेंहदी से सजे हाथ सबके आकर्षण का केंद्र बनते हैं

हेयर स्टाइल आपकी पर्सनेलटी को बढ़ा देता है, चूंकि अभी मौसम ठीक है इसलिए आप अपने बालों को खुले भी रख सकती हैं

 Karwa Chauth Saree Ideas: करवाचौथ पर इस तरह से स्टाइल करें साड़ियां, हर कोई कहेगा ‘ओ माय गॉड’

Next Story