Karwa Chauth Saree Ideas: करवाचौथ पर इस तरह से स्टाइल करें साड़ियां, हर कोई कहेगा ‘ओ माय गॉड’

Priya Mishra

करवा चौथ का दिन हिंदू धर्म में सुहागिनों के लिए बहुत ही महत्व रखता है

इस दिन महिलाएं पूरे साज-श्रृंगार के साथ पति की लंबी आयु के लिए पूजा और व्रत करती हैं

इस दिन हर महिला सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है

हम आपको करवाचौथ पर साड़ी के ट्रेंडी डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें स्टाइल करके आप सबसे खूबसूरत दिखेंगी

अगर आप नई जनरेशन की महिला हैं और आपको साड़ी पहनने में दिक्कत होती है, तो अब आपकी परेशानी हल हो चुकी है

आजकल मार्केट में इस तरह की रेडीमेड साड़ियां काफी चलन में हैं

अगर आपको डबल शेड की साड़ियां पसंद है, तो आपके लिए पिंक और ब्लू शेड वाली ये साड़ी बेस्ट है

आप उन लोगों में से हैं,जो महंगी चीजों का शौक रखते हैं,तो आपके लिए क्लासिक मेटल डायमंड सीक्वेन साड़ी बिल्कुल परफेक्ट है

आजकल की ट्रेंडी और स्टाइलिश महिलाओं के कलेक्शन में सीक्वेन साड़ी जरूर होती है

आजकल हैंडलूम साड़ियां काफी पसंद की जा रही हैं तो करवाचौथ के मौके पर आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए

 अगर आप एक नई-नवेली बहू हैं, तो आपको सबसे खास दिखने के लिए इस बनारसी साड़ी को अपने कलेक्शन में आज ही शामिल करना चाहिए

नई दुल्हनों के लिए ट्रेंडी टिश्यू साड़ियां सबसे बेस्ट हैं अगर आप एक नई-नवेली बहू हैं

अगर आप कुछ यूनिक और लाइटवेट पहनने के बारे में सोच रही हैं,तो आपको ये पिंक ब्लश पर्ल वर्क ट्यूल साड़ी को रिक्रिएट करना चाहिए

आजकल बांधनी साड़ी काफी ट्रेंड में हैं आपकी उम्र कितनी भी हो, आप इस साड़ी को पहनने के बाद सबसे खूबसूरत दिखेंगी

आपको थ्रेडवर्क ऑफ व्हाइट इंब्रायड्री साड़ी का ये डिजाइन इस करवाचौथ पर जरूर ट्राई करना चाहिए

Latest Blouse Designs: करवा चौथ में सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल करें ये 8 टॉप खूबसूरत ब्लाउज  

Next Story