Health

इन चीजों से बना ले दूरी, वरना हो सकता है किडनी में पथरी

By Saumya Singh 

July 3, 2024

Source : Google

किडनी में पथरी होने पर शरीर में कई सारी दिक्कतें शुरू हो जाती है। ऐसे में मरीज का यह दर्द कई बार असहनीय हो जाता है

किडनी स्टोन के कारण बहुत तेज दर्द सहन करना पड़ता है, जिससे लाइफ की क्वॉलिटी प्रभावित होती है

किडनी में पथरी होने की समस्या से बचे रहना चाहते हैं तो आपको अपने खानपान का खास ख्याल रखना होगा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, किडनी के पथरी से बचना चाहते हैं तो खासकर इन चीजों को खाने से हमेशा परहेज करें

बता दें कि, लंच मीट – जिसे कोल्ड कट्स, पका हुआ मीट , कटा हुआ मीट , ठंडा मीट , सैंडविच मीट को खाने से परहेज करना चाहिए

सोडा पॉप में कोला में फॉस्फोरिक एसिड का लेवल काफी ज्यादा होता है, जो किडनी स्टोन के जोखिम को बढ़ाती है

ऐसे ही  हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Punjabkesri.com