Solo Travelling पर रखें इन खास बातों का ध्यान

Viral Desk

दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करना काफी अच्छा लगता है लेकिन क्या आपने कभी सोलो ट्रेवलिंग ट्राई की है। लाइफ में हर किसी को सोलो ट्रैवेलिंग का अनुभव एक बार जरूर लेना चाहिए  

अगर ये पढ़ने के बाद आप भी सोलो ट्रैवेलिंग करने की सोच रहे है तो आज की स्टोरी में जान लीजिए कुछ एहम बातें 

लोकेशन मैप साथ में रखें किसी भी जगह को विजिट करने से पहले उस जगह की पूरी डिटेल्स साथ में रखना जरूरी है। इसके साथ कहां रुकना है और किन-किन जगहों पर घूमना है इन सब की पूरी प्लानिंग पहले ही करें 

अपनों के साथ लोकेशन शेयर काफी लोग घूमने फिरने की डिटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं करते जो काफी हद तक ठीक भी है लेकिन इसके नुकसान भी है इसलिए अपने फैमिली या फ्रेंड्स के साथ अपनी लोकेशन डिटेल्स और सारी जानकारी पहले से ही शेयर करें  

पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल इंटरनेट आज के जमाने में सभी की जरूरत बन चुका है लेकिन पब्लिक वाई-फाई को संभाल कर इस्तेमाल करें, हो सकता है कि कोई आपकी सारी पर्सनल डिटेल्स लीक कर दें जिससे आप की आइडेंटिटी को नुकसान पहुँच सकता है

अब आप अपनी सोलो ट्रिप के लिए बिल्कुल तैयार है तो अब घूम आएं अपनी पसंदीदा जगह बिना किसी परेशानी के

अब आप अपनी सोलो ट्रिप के लिए बिल्कुल तैयार है तो अब घूम आएं अपनी पसंदीदा जगह बिना किसी परेशानी के

Next Story