Health

होम्योपैथी दवा लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

By Simran Sachdeva

June 27, 2024

कई लोगों का मानना है कि होम्योपैथी दवाई खाने के साथ आपको काफी परहेज करना होता है. क्या ये वाकई सही है?

Source : Google images

तो चलिए आपको बताते हैं कि होम्योपैथी दवाई खाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

होम्योपैथी दवा लेने से 30 मिनट पहले और बाद में ना ही कुछ खाएं और ना ही पिएं

होम्योपैथी दवाओं को खाते समय हाथ ना लगाएं, बल्कि बॉटल के कैप या चम्मच में लेकर ही खाएं

दवाई लेने के तुरंत बाद चाय,कॉफी, स्मोकिंग ना करें. ये होम्योपैथी दवाओं के साथ रिएक्ट करते हैं

दवाई लेने के बाद बोतल को कस कर बंद कर दें. साथ ही बता दें कि क्रोनिक डिसीज में होम्योपैथी दवा का असर देर से होता है