जानें ATM से हर महीने कितनी बार फ्री में निकाल सकते हैं पैसे?
Aastha Paswan
आरबीआई ने एटीएम से फ्री निकासी की लिमिट तय की है.
इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर बैंक फीस वसूलेंगे.
इसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये शुल्क लगाया जाएगा.
1 जनवरी, 2022 से नया शुल्क लागू किया गया है.
ग्राहक हर महीने अपने बैंक के एटीएम से 5 बार निकाल सकते हैं.
दूसरे बैंक के एटीएम से यह निकासी सीमा 3 बार की है.
गैर मेट्रो शहर में ग्राहक दूसरे के एटीएम से 5 बार निकाल सकेंगे.
नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर बैंक 6 रुपये का शुल्क लेंगे.
इसके अलावा हर दिन पैसे निकालने की लिमिट भी तय है.