कैफ़े में जाने से पहले जान लें Coffee के ये नाम

Khushi Srivastava

आप में से बहुत से लोगों को कॉफी के ये नाम नहीं पता होंगे

|

Source: Pexels

एस्प्रेसो इसमें गर्म पानी और कॉफी बीन्स का इस्तेमाल होता है, ये स्ट्रॉन्ग और डार्क होती है

अमेरिकानो ये एक तरह की ब्लैक कॉफी होती है,ये भी पानी और कॉफी का मिक्सचर होता है

कैपुचिनो इसमें एस्प्रेसो और स्टीम्ड दूध की लेयर से तैयार किया जाता है

लाते इस कॉफी में एस्प्रसो, स्टीम्ड दूध और दूध के फोम से तैयार किया जाता है

मोका इस कॉफी में व्हिप्ड क्रीम और चॉकलेट फ्लेवर का यूज होता है

मक्यातो ये भी लाते का रुप है, इसमें दूध और दूध का फोम डालकर बनाया जाता है

फ्रापे ये एक तरह की कोल्ड कॉफी होती है

घूमने के शौकीनों के लिए भारत के 5 सबसे सुंदर शहर

Next Story