Attractive Personality के लिए जान लें ये बातें

Ritika Jangid

अट्रैक्टिव पर्सनालिटी मेंअच्छी हाइट, गठा हुआ फिट शरीर, ब्यूटी ही नहीं बल्कि आपके कपड़े पहनने के तरीके से लेकर चलने, बात करने के तरीके तक कई चीजें शामिल होती हैं

इन चीजों को खुद में डेवलप करके आप अपनी पर्सनालिटी को और भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि पर्सनालिटी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए

पर्सनालिटी निखारने के लिए आपको अपनी अपनी फिटनेस पर ध्यान देना ही चाहिए और रोज वर्कआउट करना चाहिए। ये फिजिकली और मेंटली हेल्दी रहने के लिए काफी जरूरी है

अपनी पर्सनालिटी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हाइजीन का खास ध्यान रखें। इसमें आपके खाने से लेकर, नाखून कटे हुए होना और बालों में कंघी करने तक जैसी छोटी-छोटी चीजें शामिल है

वहीं, हाइजीन से आपका कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होगा, जिससे आप और बेहतर तरीके से खुद को रिप्रजेंट कर पाएंगे

पर्सनालिटी का अहम हिस्सा होता है कि आपके बात करने का तरीका कैसा है। जब आप अपनी बात को स्पष्ट तरीके से लोगों के सामने तर्क के साथ रख पाते हैं तो इससे लोग आपकी तरफ आकर्षित होते हैं

इसके लिए आप मिरर टॉक करने से लेकर वॉइस प्रैक्टिस (हाई नोट और लो नोट में बात) करना जैसी चीजें कर सकते हैं

जिन लोगों के पास जानकारी होती है लोगों को खुद व खुद उनकी पर्सनालिटी खुश करने लगती है, इसलिए ध्यान देना चाहिए कि आप जिस बारे में बात कर रहे हैं,उसकी जानकारी हो। इसके लिए किताबें पढ़ें

पॉजिटिव एटीट्यूट अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा होता है, इसलिए अपने एटीट्यूड को पॉजिटिव रखना सीखें

अच्छी पर्सनालिटी के लिए जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कब बोलना है और कब नहीं। बिना बात के भी दूसरों के बीच में बोलना या काम की बजाय बाते करना पर्सनालिटी को कमजोर दिखा सकती है

Next Story