Social

मगरमच्छ और घड़ियाल के बीच क्या है अंतर?

By Ritika

July 01, 2024

मगरमच्छ बेहद खतरनाक होते हैं, इनका नाम सुनते ही लोग कांप जाते हैं, इसके अलावा आपने घड़ियाल का नाम भी सुना होगा

Source-Pexels

हालांकि कई लोग घड़ियाल और मगरमच्छ को एक जैसा ही समझते हैं, लेकिन ये दोनों एक नहीं है, आइए दोनों के बीच अंतर जानते हैं

मगरमच्छ पानी और जमीन दोनों में आराम से रह सकते हैं, ये छिपकली जैसे दिखते हैं

मगरमच्छ और घड़ियाल दोनों में वैसे तो कई अंतर है लेकिन एक अंतर इनके चेहरे की बनावट है

मगरमच्छ का मुंह वी शेप का होता है, दांतों की तरफ मुंह का शुरुआती हिस्सा पतला होता है वहीं, घड़ियाल का मुंह यू शेप का होता है और जबड़ा चौड़ा होता है

घड़ियाल आमतौर पर साफ पानी में पाए जाते हैं, जबकि मगरमच्छ खारे पानी में पाए जाते हैं

बता दें कि एक घड़ियाल और होता है, जिसे 'मगर' भी कहा जाता है, इसका मुंह लंबा और नुकीला और बहुत पतला होता है, यह मीठे पानी में पाए जाते हैं