जानिए कहां हैं दुनिया की सबसे लंबी सड़क

Simran Sachdeva

जब आप जीवन में बोर होने लगे तो आप लंबी यात्रा के लिए निकल जाते है

|

Source : Pexels

वो सफर और सुहाना हो जाता है जब आप कभी ना खत्म होने वाली सड़कों पर गाड़ी चला रहे हो

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी सड़क कहां की है. अगर नहीं, तो चलिए जानते है

पैन अमेरिकन राजमार्ग दुनिया का सबसे लंबा हाईवे है, जो उत्तर और दक्षिण अमेरिका को कनेक्ट करता है

इस सड़क की कुल लंबाई करीब 30,000 कीलोमीटर है. ये अलास्का से शुरू होकर अर्जेंटीना में जाकर खत्म होता है

बता दें कि इस हाइवे का निर्माण 14 देशों ने मिलकर किया था

जिसमें यूएस, पेरू, पनामा, निकारागुआ, मैक्सिको, होंडुरस, कोस्टा रिका, कोलोंबिया, कनाडा और अर्जेंटीना जैसे देश शामिल है

घर कर रहे शिफ्ट, तो इन बातों का रखें ध्यान

Next Story