Viral

जानें ट्रेन के डिब्बे पर क्यों लिखा रहता है H1

By Simran Sachdeva

July 1, 2024

रेलवे का सफर तो आपने कभी ना कभी किया ही होगा. सैंकड़ों लोग सफर के लिए ट्रेन को ही चुनते है

Source : Pexels

लेकिन क्या आपको मालूम है कि ट्रेन के डिब्बे पर H1 लिखे होने का मतलब क्या है

ये बोर्ड फर्स्ट एसी कोच पर लिखा जाता है, जो रेलवे का सबसे प्रीमियम कोच होता है

अगर इस कोच में कोई बिना टिकट पकड़ा जाता है तो उसे हजारों का जुर्माना और जेल भी हो सकती है

अन्य कोच की तुलना में इस कोच में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलती है

स्लीपर कोच को ‘S’ से दर्शाया जाता है, वहीं सेकेंड क्लास एसी कोच को ‘B’ से दर्शाया जाता है

इसके अलावा चेयर क्लास को ‘CC’ से दर्शाया जाता है