जानें फोन पर क्यों नहीं लगाना चाहिए कवर
Aastha Paswan
फोन कवर मोबाइल के लिए कई तरह की परेशानी पैदा करता है.
फोन पर कवर लगाने से इसमें हीटिंग की दिक्कत आने लगती है.
गर्मी में फोन पर कवर लगा रहे तो मोबाइल जल्दी गर्म हो जाता है.
फोन गर्म होने की वजह से जाहिर तौर पर ये हैंग होने लगता है.
फोन पर कवर लगा होने के कारण इसकी चार्जिंग में भी दिक्कत आती है.
फोन कवर अच्छी क्वालिटी का न हो तो बैक्टीरिया जमा होने का खतरा रहता है.
आपका कवर मैगनेट वाला है तो इससे GPS में भी दिक्कत आने लगती है.
अगर आप अपने फोन पर कलर की कवर लगा लेंगे तो फोन का सारा लुक छुप जाएगा.
फोन पर कवर लगाना ही है तो चार्जिंग के दौरान कवर उतार दें.