LinkedIn : अपनी प्रोफाइल को करे इस तरफ से अपग्रेड

Viral Desk

 जॉब से लेकर इंटर्नशिप तक LinkedIn एक बहुत बड़ा प्रोफेशनल प्लेटफार्म हैं। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है की किन तरीकों से आप अपनी विसिबिल्टी बढ़ा सकते हैं जिससे आप के कनेक्शन बनने के चांस बढ़ जाएंगे 

Profile Photo इंटरनेट पर आपकी प्रोफाइल ही एक ऐसी आइडेंटिटी होती है जिसे देख कर ज्यादा लोग आप से जुड़ना चाहते हैं इस के लिए अपनी प्रोफाइल के लिए एक प्रोफेशनल फोटो लगाएं जिससे आपका चेहरा साफ दिखें 

Bio  अपनी बायो को अट्रैक्टिव बनाए , इसमें अपनी स्किल्स को मेंशन करें और साथ ही ये भी लिखे की आप भविष्य में किस प्रोफाइल में काम करने के इच्छुक हैं 

Build Connection  ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको आसानी से कनेक्शन बनाने में मदद करता हैं , ज्यादा से ज्यादा सही और प्रोफेशनल लोगों से जुड़े 

Mention Skills  अपनी स्किल और वर्क एक्सपीरियंस को मेंशन करना न भूले , इसे लिखने से ज्यादा से ज्यादा कंपनी आपकी प्रोफाइल विजिट करेगी 

Certificates  अपनी लाइफ की कोई भी अचीवमेंट को यहां मेंशन करना न भूले , ऐसे में जॉब मिलने के चांस बढ़ जाते हैं इसके लिए उससे जुड़े सर्टिफिकेट्स , मोमेंटो को भी शेयर कर सकते हैं 

Pm Modi : शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये leaders 

Next Story