ज्यादा देर तक चलेगी Lipstick, बस करें ये काम

Khushboo Sharma

लिपस्टिक होठों पर ज्यादा समय तक टिकी रहें ये हर महिला की इच्छा होती है

लेकिन कुछ खाने पीने पर ये छूटने लगती है, लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे इसके लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं

लिपस्टिक लगाने से 5 मिनट पहले होठों पर लिप बाम लगाना चाहिए, इसके बाद लिपस्टिक लगाएं

इसके लिपस्टिक होठों पर लगाएं और फिर उसपर थोड़ा सा लूज पाउडर डैब करें

इसके बाद होठों को टिशू पेपर से पकड़ें और एक बार फिर इसे दोहराएं, ऐसे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक चलेगी

अगर आपकी लिपस्टिक होठों पर फैल जाती है तो आप लिप लाइनर का इस्तेमाल करें

अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक पूरे दिन चले तो लिपस्टिक से पहले होठों पर फाउंडेशन अप्लाई करें और फिर लिपस्टिक लगाएं

आपके लिप्स मॉइस्चराइज्ड और हाइड्रेट होना चाहिए

Coffee Lovers को इन Top 7 शहरों में मिलेगी बेस्ट कॉफी

Next Story