Lifestyle

स्किन के लिए वरदान है लीची के छिलके

By Khushi Srivastava

June 30, 2024

लीची सेहत के लिए अच्छी होती है

Source: Pexels

लीची में बहुत सारे विटामिन और पोषक तत्व होते हैं

लीची के छिलके त्वचा के लिए रामवाण होती है

लीची के छिलके में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं

ये त्वचा के लिए फायदेमंद होती है

लीची के छिलके को पानी में धो लें

सुखने के बाद इनको पीसकर पाउडर तैयार कर लें

अब इस पाउडर में दही, आटा और एलोवेरा मिलाकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं

इस फेस मास्क से चेहरे के डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाते हैं