चुटकियों में इन सेटिंग्स से iPhone को बनाएं DSLR, बचाएं लाखों रुपए

Simran Sachdeva

आमतौर पर जब भी लोग फोटो क्लिक करने लगते हैं तो उन्हें अच्छी क्वालिटी की उम्मीद होती है

|

Source: Pexels

लेकिन फिर भी स्मार्टफोन से डीएसएलआर जैसी फोटो नहीं क्लिक हो पाती है 

iPhone को खासतौर से उसकी कैमरा क्वालिटी और डिजाइन के लिए उसे काफी पसंद किया जाता है

ऐसे में अगर आप भी अपने iPhone से डीएसएलआर जैसी फोटो क्लिक करना चाहते हैं, तो इस सेटिंग को चेंज करें

इसके लिए आप सबसे पहले सेटिंग में जाकर कैमरा सेलेक्ट करें

फिर Formats में जाकर most compatible को चुनना है

इसके बाद आप दिए गए फोटो मो़ड को 24MP पर सेलेक्ट कर सकते हैं

इस तरीके से आप अपने iPhone से DSLR जैसी फोटो क्लिक कर सकते हैं

रोज काजू खाने से क्या फायदे मिलते है? 

Next Story