Lifestyle

स्नैक्स में बच्चों के लिए बनाएं ये सैंडविच

By Simran Sachdeva

July 1, 2024

आजकल बच्चें खाने को लेकर बहुत आनाकानी करते है. इसलिए पेरेंट्स को उनकी चिंता रहती है

Source : Pexels

हर मां अपने बच्चों को टिफिन में ऐसी डिश पैक करके देती है जो स्वादिष्ट हो और उनके मन पसंद की हो

इसी के चलते आप ये सैंडविच बनाएं, जिसे खाने के बाद आपका बच्चा भी शौक से खाएगा

स्वीट कॉर्न सैंडविच बनाने के लिए आपको स्वीट कॉर्न, ब्रेड स्लाइस, टमाटर, प्याज, धनिया, नमक, काली मिर्च पाउडर, चटनी की जरूरत पड़ेगी

इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी में उबले हुए स्वीट कॉर्न को नमक, काली मिर्च पाउडर, प्याज, टमाटर, धनिया के साथ मिलाएं

इसे मिलाने के बाद आप ब्रेड लें और उस पर चटनी या मेयोनीज लगा सकते हैं

अब स्वीट कॉर्न और सब्जियों के मिश्रण को ब्रेड स्लाइस के ऊपर रखें. फिर दूसरे ब्रेड स्लाइस से उसे कवर करें

इसके बाद इसे ग्रिल कर सकते हैं. ग्रिल करने के बाद ब्रेड के दो हाल्फ करें ताकि आपके बच्चों को खाने में कोई दिक्कत ना हो