बारिश के मौसम में बनाएं ये टेस्टी कचौरी

Khushi Srivastava

मानसून सीजन में अक्सर कुछ चटपटा खाने का मन करता है

|

Source: Google Images

ऐसे में शाम को चाय के साथ आप घर पर ये टेस्टी कचौरी बनाकर खा सकते हैं

कचौरी बनाने के लिए एक बाउल में मैदा, नमक और घी डाल लें, फिर इसे गूंध कर थोड़ी देर तक रख दें

पहले से भीगी हुई मूंग दाल को पीस लें और पेस्ट तैयार करें

फिर एक कढ़ाई में घी, जीरा, हींग, सौंफ और कुछ मसालों का तड़का लगाकर इसमें दाल डाल दें

सुनहरा होने पर इसे ठंडा करें और इसे मैदे की लोई में भर दें

इसके बाद इसे तेल में तल दें और हरी चटनी के साथ इसके मजे लें

क्या प्याज सच में लू से बचाता है ?

Next Story