घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट मैंगो लस्सी

Desk News

कभी-कभी लोगों का कुछ मीठा और अलग सा खाने का दिल करता है 

यदि आप भी कुछ मीठा और सेहतमंद खाना चाहते हैं तो स्वाद से भरपूर घर पर बनी ये टेस्टी मैंगो लस्सी ट्राई कर सकते हैं 

आप बहुत ही कम समय में  घर पर ही ये स्वादिष्ट  मैंगो लस्सी बना सकते हैं

आप बहुत ही कम समय में  घर पर ही ये स्वादिष्ट  मैंगो लस्सी बना सकते हैं

स्वाद के साथ सेहत के लिए घर पर ये टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक तैयार कर सकते हैं

मैंगो लस्सी तैयार करने के लिए आम को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें इसके बाद छिलके हटा कर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटे अब इसे ब्लैडर में ड़ाल दें 

इसके बाद ब्लैंडर में दही, चीनी, इलायची पाउडर और बर्फ के टुकड़े डालें और मिक्सर में गाढ़ा होने तक इसे पीसते रहें

लस्सी लगभग तैयार है अब इसे एक गिलास में निकालें लस्सी के ऊपर बारीक कटे  ड्राई फ्रूट्स डालें आप चाहे तो पुदीने की पत्ती से भी गार्निश कर सकते हैं 

लस्सी को ज्यादा गाढ़ा बनाने के लिए इसमे कम पानी डालें और चीनी स्वादानुसार डालें 

लस्सी पीते समय जन्नत जैसा एहसास पाने के लिए इसमें केसर या गुलाब जल ड़ाल सकते हैं 

अब आपकी स्वादिष्ट मैंगो लस्सी पूरे तरह से बनकर तैयार है इसे सर्व करें स्वाद के साथ पिएं

Next Story