Business

आपके भी कट जाते हैं Credit Card से पैसे, लगते हैं ये चार्जेस

By Aastha Paswan

June, 26, 2024

Source: Google

देश में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है.

कार्ड का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स चार्ज पर ध्यान नहीं देते हैं.

एनुअल मेंटेनेंस फीस साल में एक बार ली जाती है.

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कैश एडवांस फीस ली जाती है

लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर बैंक ओवर लिमिट फीस ऐंठते हैं.

मिनिमम अमाउंट नहीं चुकाने पर लेट पेमेंट चार्ज लगता है.

एनुअल परसेंटेज रेट (APR) कार्ड के बिल पर असर करता है.

क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर GST के तहत टैक्स वसूला जाता है.

विदेश में क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कंपनियां फॉरेक्स मार्कअप फीस वसूलते हैं